संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त इस दिन होगी जारी, यहां से देखें लिस्ट - unick बिहार

चित्र
  Unick बिहार रिपोर्ट सुजीत साहिल पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त इस दिन होगी जारी, यहां से देखें लिस्ट - unick बिहार अगर आप किसी सरकारी योजना के लिए पात्र हैं, तो आप उस योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं। देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ एक बड़ा तबका ले रहा है। जैसे- किसानों को ही ले लीजिए, जिनके लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है:* इसके माध्यम से सभी छोटे और सीमांत किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6,000 रुपये तक मिलेंगे। PM-KISAN योजना के तहत, सभी भूमिहीन किसानों के परिवारों को रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाएगा। रुपये की तीन समान किश्तों में देय प्रति परिवार 6000 प्रति वर्ष। 2000 प्रत्येक, हर चार महीने। पीएम किसान योजना 1 दिसंबर, 2018 से लागू हुई। योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं। राज्य सरकार और केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेंगे जो योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार समर्थन के पात्र हैं। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक...

Pawan Singh और ज्योति सिंह अब फिर से हो गए एक Unick Bihar

चित्र
 Unick बिहार रिपोर्ट:-सुजीत साहिल Pawan Singh aur ज्योति सिंह अब फिर से हो गए एक काफी दिनों से पवन सिंह और ज्योति सिंह का घरेलू विवाद चल रहा था अब वो खतम हो गया इस खबर की पुष्टि कॉमेडियन bib बिजेंद्र सिंह अपने फेसबुक यूट्यूब के माध्यम से  वीडियो डाल कर बताए है  आने वाले समय में पवन सिंह और ज्योति सिंह अब एक साथ नजर आएंगे ज्योति सिंह के पिता जी से अब हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया कि पवन सिंह कभी अलग होना नही चाहते थे वो चाहते थे की ये सब विवाद खत्म हो जय ज्योति सिंह की पिता जी ये भी बताया कि पवन सिंह गलत फेहमी के कारण ही इतना दिन तक रिश्ता में दरार था लेकिन अब कही न कही पवन सिंह को अपनी गलती पे पछतवा हुआ है अभी ये न्यूज आने से पवन सिंह के फैंस में काफी खुशी का माहोल है और दूसरे तरफ भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी लोग खुश है  पवन सिंह को बधाई दे रहे है  इस मौके पे हमारी टीम bib बिजेंद्र सिंह से बात की उन्होंने बताए की December और जनवरी के बीच में हम ये बता  चूक थे की पवन सिंह और ज्योति सिंह अब सोशल मीडिया पे आके कुछ नही बोलेंगे और देखा जय तो ऐसा ही हुआ बिजेंद्र सि...

अनुष्का शर्मा दोबारा बनीं मां, विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया

चित्र
  Unick Bihar Update by:-Sujeet Sahil अनुष्का शर्मा दोबारा बनीं मां, विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया unick Bihar  अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर पेरेंट्स बन गए हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। कपल ने खुद फैंस को ये खुशखबरी दी है। इंस्टाग्राम पोस्ट में कपल ने बेटे के नाम का भी खुलासा कर दिया है। अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है। कपल दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं। एक्ट्रेस अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया है। 20 फरवरी 2024, मंगलवार को अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर खुद अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी एक क्यूट से पोस्ट के जरिए शेयर की है। सोशल मीडिया पर फैंस विराट-अनुष्का को बधाईयां दे रहे हैं। लोगों के बीच कई दिनों से अनुष्का शर्मा की प्रेग्‍नेंसी की खबर चर्चा में बनी हुई थी। अनुष्का शर्मा ने दिया बेटे को जन्म अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर कर बताया कि अनुष्का-विराट ने 15 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे यानी बेटे Akaay का वेलकम किया है।...

Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर कितने किसान-ट्रैक्टर? केंद्र का हैरान करने वाला खुलासा, पंजाब को फटकार कर कहा- एक्शन लो

चित्र
  Unick Bihar Update by sujeet sahil Farmers Protest: केंद्र का अनुमान है कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 300 कार और 10 मिनी बस के अलावा कई अन्य छोटे वाहनों के साथ लगभग 14,000 किसान जमा हैं. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार ने किसानों की इस मौजूदगी को लेकर पंजाब सरकार के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई है. नई दिल्ली:  एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर पंजाब के किसान दिल्ली कूच करने को तैयार हैं. पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान डटे हैं और आज यानी बुधवार को दिल्ली कूच करेंगे. हालांकि, इस बीच केंद्र सरकार और प्रशासन की ओर से उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं. इस बीच केंद्र का अनुमान है कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 300 कार और 10 मिनी बस के अलावा कई अन्य छोटे वाहनों के साथ लगभग 14,000 किसान जमा हैं. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार ने किसानों की इस मौजूदगी को लेकर पंजाब सरकार के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को भेजे पत्र में कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति चिंत...

चंडीगढ़ में AAP के प्रत्याशी कुलदीप कुमार होंगे मेयर, सुप्रीम कोर्ट ने विजयी घोषित किया Unick bihar

Unick Bihar Update By -Sujeet sahil चंडीगढ़ में AAP के प्रत्याशी कुलदीप कुमार होंगे मेयर, सुप्रीम कोर्ट ने विजयी घोषित किया चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को नतीजों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अमान्य घोषित किए गए सभी 8 वोटों को मान्य करार देने के निर्देश दिए. इन सभी वोटों के बैलेट पेपर पर रिटर्निंग ऑफिसर ने क्रॉस लगाया था. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कोर्ट ने पुराने नतीजों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अमान्य घोषित किए गए सभी 8 वोटों को मान्य करार देने के निर्देश दिए. इन सभी वोटों के बैलेट पेपर पर रिटर्निंग ऑफिसर ने क्रॉस लगाया था. मामले की सुनवाई करते हुए CJI ने कहा कि सभी 8 वोट याचिकाकर्ता उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में थे. रिटर्निंग अफसर ने अपने अधिकार...